Jalaun News:फ्रीजर बंद, ठंडे पानी को भटक रहे लोग – Freezer Closed, People Wandering For Cold Water – Jalaun News







































Freezer closed, people wandering for cold water





संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़। नगर पंचायत की ओर से कस्बा में लगाए गए फ्रीजर बेमतलब साबित हो रहे हैं। कुछ दुकानदारों द्वारा फ्रीजर को बंद कर दिया जाता है जिससे लोगों को ठंडा पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि नगर पंचायत द्वारा कस्बा में तीन फ्रीजर लगाए गए। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैंड व बीच बाजार में लगाए गए है। फ्रीजर लगने से एक माह तक राहगीरों, दुकानदारों को ठंडा पानी पीने को मिला। एक माह बाद अराजक दुकानदारों द्वारा फ्रीजर को बंद कर दिया जाता है। जिससे लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है। दुकानदार रामनरेश सिंह,पंकज कुशवाहा, राहगीर कृष्णपाल सिंह आदि का कहना है गर्मी के मौसम में बाजार में सामान खरीदारी के चलते लोगों को ठंडा पानी पीने को मिल रहा था। अराजक लोगों के द्वारा फ्रीजर बंद कर दिया जाता है। जिससे फ्रीजर से गर्म पानी निकलता है। दुकानदारों का आरोप है नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। नगर पंचायत ईओ अमित नायक का कहना है कि फ्रीजर लोगों को ठंडा पानी के लिए लगाए गए है। अराजक दुकानदारों द्वारा फ्रीजर को बंद करने की जांच की जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।









© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *