उरई। सरकार लगातार नई नई योजना लाकर किसानों की आय दोगुनी करने की तैयारी में है। हकीकत में योजना धरातल पर नहीं उतर पाती हैं। जब तक धरातल में आती हैं। तब तक योजना दम तोड़ देती हैं। लेकिन बकरी पालन को लेकर आईं योजना सफल हो सकती है।

किसानों को जागरूक करके उन्हें नेशनल लाइव स्टोर मिशन के बारे में बताया जा रहा है कि किस तरह बकरी पालन से किसान आय दोगुना ही नहीं बल्कि तीन से चार गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं। इस योजना में बीस लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। जिसमें 50 फीसदी सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के तहत किसान अपना आवेदन पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग में जमा कर सकते हैं।

वहीं इस योजना के कुछ नियम भी बनाए गए है। जिसमें बकरी पालन के लिए एक एकड़ जमीन कम से कम होनी चाहिए। जिसमें बकरियों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्हें धूप,बारिश से बचाया जा सके। इसके साथ ही पानी की व्यवस्था करनी होगी।

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के अनुसार यह पांच साल की स्कीम है। आवेदन स्वीकार होने से पहले किसान के खाते में 30 फीसदी धनराशि भी होनी चाहिए। किसान को इसका प्रमाण भी दिखाना होगा। तभी किसान का करीब 70 फीसदी लोन स्वीकृत होगा। इसमें 50 फीसदी सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी। अभी तक जिले से 24 आवेदन गए हैं। जिसमें छह स्वीकृत हो गए। उनकी भी जांच चल रही है।

100 बकरियां और पांच बकरे मिलेंगे

इस योजना के तहत किसान को 100 बकरी और पांच बकरे मिलेंगे। किसान को अच्छी नस्ल की बकरी और बकरे चुनने का मौका दिया जाएगा। इसमें पशुपालन विभाग की ओर से भी किसान की मदद कराई जाएगी।

नेशनल लाइव स्टोर मिशन में 24 आवेदन आए हैं। इस योजना में किसानों की आय दोगुनी होगी। अगर सही से गौर किया जाए। 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। किसान एक एकड़ जगह पर बकरी पालन कर सकते हैं।

– डॉ. हरेंद्र सिंह, मुख्य

पशु चिकित्सा अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *