कुठौंद। शादी समारोह से घर लौट रहा बाइक सवार बकरी से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार और बकरी दोनों की मौत हो गई।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मडोरा गांव निवासी सुरेंद्र दोहरे उर्फ़ सोनू (31) शादी समारोह से शामिल होकर बाइक से गुरुवार की सुबह गांव लौट रहा था। कुठौंद थाना क्षेत्र के करतलापुर गांव के पास एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड 217 पॉइंट पर सड़क पर अचानक बकरी आ गई। बकरी को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से बकरी की भी मौत हो गई।
जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था। जमीन न होने पर वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक पुत्र हैं। उसकी मौत से पिता श्रीराम दोहरे, पत्नी प्रीति सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।