संवाद न्यूज एजेंसी

कोंच। निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता पिछले दिनों समाप्त हो जाने के बाद करीब डेढ़ माह से बंद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला स्तरीय इस संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम चांदनी सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि समस्याओं के निस्तारण में कोताही बरतने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे। एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर इन आईं हुईं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस शुरू होने का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण सिर्फ 38 समस्याएं ही आईं। जिनमें सर्वाधिक शिकायतें पेयजल, बिजली व साफ सफाई से संबंधित रहीं। पूर्व बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि तहसील परिसर में लाखों रुपये की लागत से एक डीलक्स शौचालय बनाया गया था लेकिन अभी तक केयर टेकर की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। जिससे शौचालय में गंदगी रहती है। तमाम शिकायतकर्ताओं ने नगर के अलग अलग इलाकों में खराब पड़े सरकारी हैंडपंप और पालिका द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर इस गर्मी के मौसम में भी खराब पड़े होने की शिकायत की। डीएम ने पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अंगद सिंह यादव व ईओ को निर्देश दिए कि खराब पड़े सरकारी हैंडपंप और वाटर कूलर अविलंब ठीक कराए जाएं। इस दौरान सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार आलोक कटियार, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील सभागार का कायाकल्प नहीं होने को लेकर नाराज दिखीं डीएम

कोंच। तहसील सभागार की सूरत बदलने के लिए शासन द्वारा कुछ माह पहले पांच लाख रुपए जारी किए गए थे लेकिन काम शुरू न होने पर डीएम नाराज दिखीं। उन्होंने बीती चार मार्च को यहां आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अतिशीघ्र कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया था, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र पूरी रणनीति बनाकर रिपोर्ट तैयार करें ताकि कार्य आरंभ हो सके।

राजस्व से जुड़े मामले ज्यादा आए

कालपी। समाधान दिवस में 25 शिकायतें आईं। इसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सभागार में एसडीएम केके सिंह एवं क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र पचौरी की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 25 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, ईओ वेदप्रकाश यादव आदि रहे। (संवाद)

बिना तार खींचे बिल भेजने की शिकायत

माधौगढ़। तहसील परिसर पर आयोजित तहसील दिवस एसडीएम शिवनारायण शर्मा की अध्यक्षता सीओ उमेश पांडेय की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 40 शिकायतें आईं जिसमें चार का निस्तारण कर दिया है। अकबरपुरा निवासी हवलदार सिंह ने एसडीएम को शिकायत देते हुए बताया कि चार साल पहले बिजली कनेक्शन लिया था। बिजली विभाग द्वारा घर पर मीटर लगा दिया गया। विभाग द्वारा न ही लाइन खींची गई ओर न ही तार बिछाए गए। फिर भी बिजली बिल 40 हजार रुपये भेज दिए गए। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता,बीडीओ दीपक यादव,एसडीओ अभिषेक सोनकर, ईओ अमित नायक आदि रहे।

पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण

फोटो-23- संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों को सुनते सीडीओ एके श्रीवास्तव।

जालौन।

सीडीओ एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर मात्र 20 फरियादियों ने ही शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग की सर्वाधिक दस व पुलिस विभाग की दो शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, बीडीओ संदीप यादव आदि रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *