कदौरा। गेस्टहाउस में आयोजित शादी समारोह में खाने के दौरान दुल्हन के रिश्तेदारों का बरातियों से विवाद हो गया। इस पर रिश्तेदार कार से कस्बा स्थित होटल पर चले गए। पीछे-पीछे वहां पहुंचे स्कार्पियो और बुलेट सवार बरातियों ने युवकों को जमकर पीटा। आरोप है कि बरातियों ने उनकी सोने की चेन भी छीन ली।
गुरुवार की रात कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में कानपुर देहात के थाना देवराहट के लखनापुर निवासी लल्लू यादव के पुत्र लवकुश और थाना क्षेत्र के मरगांया निवासी स्व. पूता की बेटी प्रेमवती का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। बराती और दुल्हन के रिश्तेदार खाना खा रहे थे। उसी समय खाना खा रहे सुमित यादव निवासी चौबेपुर, शिवम यादव लखनापुर, शिवा अमरौधा और सोनू यादव निवासी नगीना थाना मूसानगर का विवाद लखनापुर बरात में आए युवकों से हो गया।
रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने मामले को शांत करा दिया। युवकों ने खाना नहीं खाया और वे कस्बा स्थित एक होटल पर चले गए। वहां पर पीछे से एक स्कार्पियो और बुलेट बाइक में सवार करीब 12 युवक पहुंच गए। कार में बैठे युवकों से मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ की। इस पर भयभीत युवक जान बचाकर कार लेकर जोल्हूपुर मोड़ तरफ भागने लगे।
स्कार्पियो और बुलेट सवार युवकों ने पीछा कर बवीना-कठपुरवा मार्ग पर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। मारपीट से सुमित (26) और शिवम (30) को चोटें आई है। आरोप है कि युवकों ने शिवम यादव की सोने की चेन छीन ली है। सुमित यादव ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी कर रहे हैं।