संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 06 Sep 2023 12:03 AM IST
उरई। बसपा पार्टी एक विचारधारा है, उस विचार धारा से हम सबको जिंदा रखना है। यह मंगलवार को कालपी विधान क्षेत्र के सेक्टर सरसेला के उसरगांव में पार्टी के एक दिवसीय कैडर कैंप को संबोधित करते हुए झांसी – चित्रकूट मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कही।
उसरगांव में आयोजित कैडर कैंप में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों को बताएं। आने वाला लोकसभा चुनाव पार्टी को भारी बहुमत से जीतना है। इसके लिए सभी लोग अभी से जुट जाएं। इस दौरान सुरेश चंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, अतरसिंह पाल, प्रमोद राजावत, होरीलाल मास्टर, महेंद्र पाल, राजेश गौतम आदि मौजूद रहे। (संवाद)