संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। बुधवार की देर रात को औरैया मार्ग पर स्थित कार केयर सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी व कार समेत पांच वाहनों में बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद दो लोग घायल हो गए। कार केयर सेंटर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके पर मौजूद भीड़ ने चालक को पुलिस के सुपुर्द किया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी सुशील कुमार उर्फ विक्की ने पुलिस को बताया कि वह औरैया मार्ग कार केयर की दुकान संचालित करता है। बुधवार की रात को उनकी दुकान पर कार रिपेयरिंग का काम चल रहा था। कुछ ग्राहक भी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर आई और उसने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। खंभे में टक्कर लगने के बाद भी बस नहीं रूकी बल्कि दुकान के सामने सड़क से हटकर खड़ी चार कार व स्कूटी में भी टक्कर मार दी। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के कारण मौके पर काम कर रहे मिस्त्री संजीव व अवधेश घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शराब के नशे में बस चला रहे राशिद निवासी आजादनगर कोंच को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने कार केयर के संचालक की तहरीर पर आरोपी बस चला रहे राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राशिद बस हेल्पर है।