जालौन। दोस्त के साथ जा रहे बाइक सवार की कोंच मार्ग पर उदोतपुरा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के रवा निवासी मनीष पटेल (35) अपने दोस्त धनौरा निवासी कृष्णकांत (24) के साथ गुरुवार को जालौन आए थे। देर शाम वह जालौन से अपने घर लौट रहे थे। तभी कोंच मार्ग पर उदोतपुरा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने चालक मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कृष्णकांत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत से पत्नी रीनू सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।