उरई। बाइक से दूध की कैन लादकर आ रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाते हुए टक्कर मारने वाले चालक को हिरासत में लिया है।
एट थाना क्षेत्र के हरदोई गूजर व हाल लहारियापुरवा निवासी शहंशाह (45) मंगलवार की देर शाम हरदोई से बाइक पर दूध की कैने लादकर उरई की ओर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक मिनौरा के पास पहुंची तभी उरई की ओर से आ रहे सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार नशे में थे। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया है। (संवाद)
बाइक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, एक घायल
उरई। फिरोजाबाद के कस्बा थाना शिकोहाबाद निवासी उपेन्द्र कुमार (34) नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला इन्द्रा नगर में अपनी बहिन के घर आया था। इसी दौरान वह ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रहा था, जब वह शहर के राजमार्ग स्थित जिला अस्पताल के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार ने रिक्शे में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पातल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
कार की टक्कर से बाइक सवार मां, बेटे घायल
कुठौंद। कार की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां जहां गंभीर हालत होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के मड़ोरा निवासी अमन सिंह (20) बुधवार की दोपहर अपनी मां किशोरी देवी को बाइक से कुठौंद ले गया था। जब वह वहां से लौट रहा था। तभी कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि घायलों को भर्ती करवाते हुए कार चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है।(संवाद)