संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 07 Sep 2023 01:04 AM IST
आटा। साइकिल से जा रहे फार्म हाउस के चौकीदार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
थाना क्षेत्र के चमारी के पास बने फार्महाउस पर शहर कोतवाली क्षेत्र के राहिया गांव निवासी रामसजीवन (60) चौकीदारी करता था। बुधवार की शाम छह बजे वह साइकिल से जा रहा था। तभी हाईवे स्थित नवीन मंडी के पास बाइक चालक इंद्रपाल ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे चौकीदार की मौत हो गई। जबकि कुटरा कालपी निवासी बाइक सवार पंकज (50) व इंद्रपाल (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हादसे की सूचना मिलते ही आटा थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घायलों को थाने की गाड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकीदार के दो पुत्र रवि व शिवकुमार हैं, जबकि पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।