संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 06 May 2023 12:14 AM IST

फोटो 33

पचदेवरा। थाना क्षेत्र के मैकपुर में बाइक मिस्त्री शिवम की दुकान में शुक्रवार की शाम चार बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की घटना के समय शिवम अपने साले की शादी में गया हुआ था। दुकान पर हेल्पर धीर सिंह और नीतेश मौजूद थे। आग किस वजह से लगी इस बारे में दोनों कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो पाए। सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शिवम ने बताया कि घटना में तीन बाइक, चार बाइक के इंजन समेत बाइक और मोपेड के पार्ट्स जल गए। दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *