माधौगढ़। जीजा का निर्माणाधीन मकान देखने जा रहे अधेड़ को दो बाइक सवार युवकों ने पता पूछने पर अपनी बाइक पर बिठा लिया। इसके बाद उसके कुर्ते की जेब में पड़े दस हजार रुपये पार कर दिए। अधेड़ ने जब कटी जेब देखी तो दंग रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के धंतौली गांव निवासी सालिकराम याज्ञिक (55) माधौगढ़ निवासी रिटायर्ड अध्यापक जीजा प्रेमनारायण याज्ञिक का चितौरा रोड स्थित निर्माणाधीन मकान देखने जा रहे थे। काली माता मंदिर के पास उन्होंने बाइक सवार युवकों से जीजा के मकान के बारे में पूछा। इस पर युवकों ने मकान तक छोड़ने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बिठा लिया।
कुछ दूरी चलने के बाद युवकों ने मकान का पता बताते हुए उतार दिया। जब उसने अपनी कुर्ते की जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे। इससे वह सन्न रह गया। उसने टप्पेबाजी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने टप्पेबाजों का हुलिया पूछकर सीसीटीवी की सहायता से उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।