फोटो – 04 फाइल फोटो जितेंद्र कुमार
पुत्र के साथ बाइक से जाते समय हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। पुत्र के साथ बाइक से जा रहे सहायक निर्वाचन अधिकारी बाइक से गिर गए। बेटा आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशील नगर निवासी जितेंद्र कुमार (45) कानपुर देहात में सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे। सोमवार की सुबह अपने पुत्र अन्नू के साथ शहर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही बाइक जिला परिषद के पास पहुंची तो उन्होंने बाइक को रोकने के लिए कहा तो पुत्र ने बाइक जब तक रोकी तो वह बाइक से गिर गए।
कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई। पुत्र उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनके दो पुत्र व पुत्री हैं। उनकी मौत से पत्नी राजकुमारी सहित अन्य परिजनों का रोज-रोकर बुरा हाल है।