संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 23 Aug 2023 11:55 PM IST
बाबा बर्फानी के दर्शन को 13 बजरंगियों का जत्था रवाना
उरई। जिले के बजरंग दल से जुड़े 13 बजरंगियों का जत्था बुधवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। उरई रेलवे स्टेशन पर अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 13 बजरंग दल के कार्यकर्ता रवाना हुए। इन बजरंगियों को बजरंग दल झांसी विभाग के समरसता प्रमुख अखिलेश डीहा, प्रांत सह सुरक्षा प्रमुख सूरज, जिला संयोजक अनिकेत, जिला मंत्री तेजस, जिला सहमंत्री श्यामजी शर्मा समेत विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाए और कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर तिलक लगाकर रवाना किया।