पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट पर 38.22 तथा क्योलारी बीडीसी सदस्य के लिए 39.44 प्रतिशत वोट डाले गए

संवाद न्यूज एजेंसी

कोंच। कोंच और नदीगांव ब्लॉक में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य के उपचुनाव में बारिश से मतदान कम रहा। शाम पांच बजे तक 38 फीसदी ही वोट पड़े।

कोंच ब्लॉक के पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य, और नदीगांव ब्लॉक के क्योलारी में बीडीसी सदस्य के लिए मतदान हुआ। बारिश होने के कारण मतदान प्रतिशत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। त्रिस्तरीय पंचायत के आम चुनाव में डेढ़ साल पहले 60 फीसदी वोटिंग हुई थी। कोंच तहसील क्षेत्र में लगने वाले दोनों विकास खंडों में कोंच एवं नदीगांव में सुबह सात बजे जैसे ही वोटिंग शुरू हुई। अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे मतदान में रुकावट आई। हालांकि आखिरी समय में एक बार फिर से मतदान ने रफ्तार पकड़ ली और बचे-खुचे मतदाताओं ने जल्दी जल्दी वोट डाले। शाम पांच बजे तक पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट पर 38.22 तथा क्योलारी बीडीसी सदस्य पर 39.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। गौरव कुमार ने चांदनी बूथ पर दूसरी बार अपना वोट डाला। सपा प्रत्याशी रंजना ने भी अपने बूथ पर वोट डाला।

मतदान के दौरान अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लेते रहे। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह आदि लगातार स्थिति पर नजरें बनाए रहे। कोंच कोतवाली के अलावा नदीगांव, एट व कैलिया थानों की पुलिस अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर मुस्तैद दिखी।

मतदेय स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं

जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में पहाड़गांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान में मतदेय स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं होने की शिकायत मतदाताओं ने की। रोशनी नहीं होने से मतदान में लगे कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम खराब होने के वजह से बूथों पर अंधेरा सा छाया रहा। कर्मचारी मोबाइल की रोशनी या खिड़कियों से आ रही रोशनी में किसी तरह काम करते नजर आए।

मतदान नहीं करने वालों को आईना दिखाया

कोंच। पंचायत चुनाव के दौरान बुधवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश के बीच हुए मतदान में तमाम लोगों में वोटिंग को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई दी। जिसके कारण मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन ग्राम चांदनी के दिव्यांग प्रह्लाद सिंह उर्फ वीरू ने मतदान नहीं करने वालों को आइना दिखाया है। वीरू अपनी ट्राईसाइकिल से बरसते पानी के बीच रेनकोट पहन कर मतदान करने पहुंचे और वोट करने के बाद बारिश में ही अपने घर को गए।

बारिश भी नहीं रोक सकी तुलसा देवी को वोट डालने से

ग्राम चांदनी में 85 वर्षीय तुलसा देवी को खराब मौसम भी वोट डालने से नहीं रोक पाया। झमाझम बारिश होने के बावजूद बुजुर्ग तुलसा बेटे को साथ लेकर पूरे उत्साह के साथ मतदान करने अपने बूथ पर पहुंची और उन्होंने वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव का कोई मौका मिले तो उसमें चूकना नहीं चाहिए, वोट जरूर करना चाहिए क्योंकि ये हमारी ताकत है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *