उरई/कोंच/कोटरा। बारिश अब कहर बरपा रही है। सुबह शाम सुबह तो ठंडा हो गया लेकिन बारिश से नुकसान भी हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया हैं। कई मकान गिर गए। बिजली गिरने से भी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार जताएं हैं।
जिले भर में सोमवार को बारिश हुई। जिससे नगर के मोहल्ला उमरराखेरा, शांतिनगर, राजेंद्रनगर, मैकेनिकनगर, इंदिरानगर में पानी सड़कों पर बहता रहा। छह दिनों से बारिश से पहले से ही खाली प्लॉट भरे हुए हैं। जिनकी निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की है।
कोंच निवासी जानकी देवी ने बताया कि वह पड़ोसियों के साथ घर में बैठी थी। बारिश बंद होने के कुछ समय बाद ही अचानक पूरा घर गिर गया। एसडीएम अतुल कुमार का कहना है कि लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं कोटरा के मोहल्ला तालपुरा निवासी रामकुमार अहिरवार का मकान तेज बारिश में गिर हो गया। अफसाना बेगम का घर भी गिर गया।
घर पर बिजली गिरी, उपकरण फुंके
कदौरा/जालौन। कदौरा क्षेत्र के ग्राम नाका में रविवार की देर शाम को अर्चना सिंह के मकान में बिजली गिरी, जिससे पक्के मकान में कई जगह दरारें आ गई, घर में रखे फ्रीज, कूलर, पंखे, टीबी आदि उपकरण फुंक गए। घर में मौजूद भाई गांधी सिंह, पुत्री रिया सिंह, आकांक्षा, पुत्र शिब्बू सिंह को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। पीड़िता ने बताया कि करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान कल्लू सिंह ने बताया कि लेखपाल को अवगत करा दिया है। वहीं जालौन क्षेत्र के ग्राम अमखेडा़ निवासी मानसिंह कुशवाहा गांव के पास ही जानवरों को चराने खेत पर गए थे। खाली पड़े खेत में खड़ी घास को उनकी भैंस खा रही थी। देर शाम तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से भैंस मर गई।
तहसील परिसर में भरा पानी, शिकायत
माधौगढ़ । तेज बारिश ने नगर पंचायत के सफाई व्यवस्था की पोल रख दी। सड़कें व गलियां जलमग्न होने से अधिवक्ताओं, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से तहसील, आवासों में घुटनों तक पानी भर गया। जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को आने जाने में परेशानी हुई। अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष जितवार सिंह का कहना है कि पिछले वर्ष लगभग एक माह तक तहसील परिसर में पानी भरा रहा था। एसडीएम शशिभूषण का कहना है कि जेई सिंचाई विभाग अरविंद सिंह व नगर पंचायत ईओ अमित नायक को तहसील बुलाया है। जिससे पानी निकासी को लेकर चर्चा की जा सके।
