संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। कबड्डी की मंडलीय प्रतियोगिता डीएवी इंटर कॉलेज में हुई। मुख्य अतिथि डीवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हार जीत की भावना से ऊपर उठकर अपने खेल का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग बालक में झांसी तथा बालिकाओं में ललितपुर की टीम विजेता रही। जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में जालौन तथा बालिका वर्ग में झांसी की टीम विजेता रही।

माध्यमिक विद्यालयों की इस मंडल स्तर की प्रतियोगिता में झांसी, ललितपुर एवं जालौन की जूनियर तथा सीनियर वर्ग की बालक तथा बालिकाओ की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य निर्णायक राजेश चंदेल की देखरेख में सभी मैच खेले गए। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग बालक में झांसी तथा बालिकाओं में ललितपुर की टीम विजेता रही। जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में जालौन तथा बालिका वर्ग में झांसी की टीम विजेता रही।

सीनियर वर्ग में उपविजेता टीम क्रमश: बालक जालौन, बालिका में झांसी, जबकि जूनियर वर्ग में बालक वर्ग में ललितपुर, बालिका वर्ग में ललितपुर की टीम रही। विजेताओं को कौशल किशोर गुर्जर ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. एनएस सेंगर, श्रीकांत, रणवीर सिंह यादव, प्रभाकर, मृत्युंजय शरण शुक्ला, रमेश चंद्र वर्मा, आलोक निरंजन, दिनेश निरंजन, डॉ. राकेश निरंजन, मिथिलेश कुमार, पुष्पेंद्र धुरिया, रजत कुलश्रेष्ठ, रामशंकर कुशवाहा, रचना रैकवार मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *