उरई। महिला कल्याण विभाग की ओर से शहर के मोहल्ला नया पटेलनगर स्थित रोशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के लिए अच्छी योजना है।

कहा कि इस योजना के तहत जो भी छात्राएं जिन्होंने कक्षा प्रथम, कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश लिया है इस योजना में किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कराएंl कक्षा प्रथम की छात्राओं को श्रेणी 3 में आवेदन कराना हैl कक्षा 6 की छात्राओं को श्रेणी 4 में आवेदन कराना है तथा कक्षा 9 की छात्राओं को श्रेणी 5 में आवेदन कर आना है। आवेदन कराते समय खाता संख्या कि अच्छे से जांच कर ले एवं आवेदन सही श्रेणी में ही कराएं। अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाता है l

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के विषय में विस्तारपूर्वक छात्राओं को बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2020 से उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सरकार ढाई हजार रुपये की धनराशि पढ़ाई करने के लिए दे रही है। वन स्टॉप सेंटर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी गई व हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,112 के बारे में छात्राओं को बताया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद वासे रहमानी, अध्यापिका आकांक्षा त्रिपाठी, राहत, महक, मीरा साहू आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *