आटा। ओवरलोड वाहनों पर अंकुश के लिए एसडीएम ने गुरुवार को तड़के अभियान चलाया। एसडीएम ने बालू लदे पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। कार्रवाई के बाद खनन माफिया में खलबली रही। कार्रवाई की सूचना मिलने पर कई ड्राइवर सड़क किराने बालू उतारकर ट्रक लेकर भाग निकले। इससे पांच घंटे जाम लगा रहा।
आटा-इटौरा मार्ग पर एसडीएम कालपी कृष्ण कुमार सिंह ने अभियान चलाकर बालू लादकर जा रहे ओवरलोड पांच ट्रकों को सीज कर दिया। तड़के हुई कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरा तफरी रही। कार्रवाई से बचने के लिए कई ट्रक सड़क किनारे व आसपास के गांवों में बालू खाली की।
अभियान के समय पांच घंटे आटा-इटौरा मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर जाम लगा रहा। जाम में सैकड़ों ट्रक और रोडवेज की बसें भी फंस गईं। भीषण गर्मी से लोगों को खूब परेशानी हुई। सड़क पर डली बालू में वाहन भी फंस गए, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया। बालू सड़क किनारे डली होने की भनक गांव वालों को लगी तो आसपास के गांव वाले अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली से बालू भर ले गए।
