संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 05 Sep 2023 12:41 AM IST
कोंच। उमस भरी भीषण गर्मी में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने कोंच बिजली उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उपभोक्ता लौट गए।
बिजली समस्या से परेशान इमलौरी फीडर से जुड़े कई गांवों के करीब आधा सैकड़ा उपभोक्ता रविवार की रात 10 बजे कैलिया बाईपास स्थित बिजली सब स्टेशन द्वितीय पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए पूरे फीडर की आपूर्ति बंद करा दी। जिससे नगर क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त हो गया। विभागीय कर्मियों ने इसकी सूचना अवर अभियंता अंकित साहनी को दी। अवर अभियंता ने पांच एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखवाए जाने के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज ग्रामीण अपने घरों को लौट गए ।