कोंच। सिंचाई में आड़े आ रही बिजली आपूर्ति की बेपटरी व्यवस्था से परेशान दर्जनों किसानों ने मंगलवार को बिजली कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और बिजली सुचारु करने का अल्टीमेटम दिया। किसानों ने उपखंड अधिकारी से बिजली संकट तत्काल दूर किए जाने की मांग की।
उपखंड क्षेत्र के सामी फीडर से जुड़े गांव गेंदोंली, कुदरा, जुझारपुरा, पचीपुरा, असूपुरा, सामी आदि गांवों के दर्जनों किसान मंगलवार की दोपहर चंदकुआं स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंच गए और हो हल्ला मचाया। किसानों ने उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते कई दिनों से सामी फीडर से जुड़े गांवों की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। जितनी बिजली आती है बेहद लो वोल्टेज के साथ आती है जिससे नलकूप न चलने के कारण धान की फसल की रोपाई प्रभावित हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही बिजली संकट दूर नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शिकायती पत्र देने वालों में वीरेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, पिंटू, हर्षित गुर्जर, किशोर सिंह, गोविंद गुर्जर, पंकज गुर्जर, विपुल शर्मा, संदीप, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, राघव, बालजी आदि शामिल रहे। उधर बिजली संकट को लेकर उपखंड अधिकारी का कहना है कि सामी फीडर करीब 30 से 40 किमी में है और इससे 29 गांव जुड़े हुए हैं। सिंचाई का समय होने के कारण निजी नलकूप चल रहे हैं। जिससे लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। वह किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेकर समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं।