रामपुरा। इन दिनों कस्बे के लोग बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हैं। वार्ड नंबर एक में लगा बिजली का एक खंभा टूट गया है। यह केबल के सहारे खड़ा हुआ है। ऐसे में मोहल्ले के लोग हादसे की आशंका जता रहे हैं।
नगर के वार्ड नंबर एक निवासी रुकसाना के घर के बाहर लगा विद्युत पोल कई दिनों से टूटा है। यह केबलों के सहारे खड़ा है। कभी भी तेज हवाओं के चलते टूट हुआ पोल राहगीरों व पास बने घरों के ऊपर गिर जाने से नुकसान पहुंचा सकता हैं। उधर, इससे करीब 50 मीटर की दूरी पर सैयद बाबा मजार के पास भी लगा पोल एक वर्ष पूर्व टूट गया था। इसे भी बदला नहीं गया है। जबकि पोल के केबल को वहीं लगे नीम के पेड़ से बांध दिया गया। कई बार विभाग के अफसरों से शिकायत की गई पर पोल नहीं बदले गए। बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक सोनकर ने कहा कि जल्द जेई अमित शर्मा से कहकर समस्या का निदान कराया जाएगा। (संवाद)