संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 22 Jun 2023 12:03 AM IST

उरई। बिजली चेकिंग करने रेंढ़र गांव पहुंची टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेंढ़र थाना क्षेत्र के खकसीस गांव में बिजली विभाग की टीम बुधवार की सुबह लगभग चार बजे चेकिंग करने पहुंची टीम ने गांव के मुन्नीलाल सोनी के घर में बिजली चेकिंग शुरू की। टीम को देख घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग आ गए और टीम को घेर लिया। अपने को घिरता देख टीम के कर्मचारी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। जानकारी पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है। मुन्नीलाल सोनी की पत्नी कृष्णा देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सुबह अचानक जैसे ही कर्मचारी उनके यहां घुसे तो उन्होंने उनसे परिचय पूछा तो वह अभद्रता करने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं थानाध्यक्ष वरुण प्रताप का कहना है कि टीम चेकिंग करने आई थी। बिजली चोरी पकड़े जाने पर विवाद हुआ है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *