संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 13 Sep 2023 11:51 PM IST
आटा। ट्रक की टक्कर से बंच केबल टूट गया। जिससे कई घरों की बिजली गुल हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आटा-अकोढ़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
आटा-अकोढ़ी मार्ग ट्रक में फंसकर बिजली की बंच केबल टूट गया। इससे बत्ती गुल हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने आटा-अकोढ़ी मार्ग पर 12 बजे जाम लगा दिया। एक किलोमीटर तक लगे जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। उसी समय स्कूली बच्चों की छुट्टी हो गई। जाम लगने से उन्हें भी निकलने में परेशानी हुई। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। संचालकों और वाहन चालकों ने बंच केबल को ठीक कराया।इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
पांच किलोमीटर तक टूटी है सड़क
ग्रामीणों का कहना है कि आटा-अकोढ़ी का पांच किलोमीटर मार्ग ट्रकों के निकलने से पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। उनके गांव के बच्चे रोजाना आटा स्कूल जाते हैं। वाहन चालक लापरवाही में तेज रफ्तार ट्रक निकालते है। जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं थानाध्यक्ष आटा अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्हें जाम लगने की सूचना प्राप्त नही हुई है।