संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:20 AM IST
रामपुरा। नगर पंचायत रामपुरा में करीब एक करोड़ की लागत से निर्मित सोलर पावर प्लांट को चालू कराने और वार्डों की बिजली व पानी की समस्या पर सभासदों ने ईओ राजीव कुमार को शिकायती पत्र देकर समस्या निदान की मांग की।
सभासद गिरजाशंकर, जाकिर खान, विमल, बृजेश कुमार, ब्रजेंद्र, अल्ताफ खान, ब्रजकिशोर, मनोज आदि ने ज्ञापन दे कर मांग की कि रात में प्रकाश व्यवस्था को बहाल, नगर पंचायत की ओर से पूर्व में लगभग एक करोड़ की लागत से नगर पंचायत पर लगाया गया सोलर पावर प्लांट को पुनः चालू कराने, प्रत्येक वार्ड में पानी की पाइप लाइनों के लीकेज के कारण सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी रोकने की मांग की। कहा कि इन समस्याओं का निदान कर जनता को सहूलियत दी जाए।