संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। बिना अनुमति के बिजली के पोल पर फाइबर केबल डालने का काम किया जा रहा है। काम में लगे मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली की सप्लाई के दौरान पोल पर चढ़कर काम कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने की शिकायत पर एसडीओ ने काम बंद करा दिया है।
नगर में बिजली के पोलों पर अवैध रूप से फाइबर केबल लाइन डालने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। बिना बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए केबल डालने का काम चल रहा है। गुरुवार को चुर्खी रोड पर मोहल्ला जोशियाना में केबल डालने का काम चल रहा था। बिजली आपूर्ति के दौरान कर्मचारी बगैर सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। मोहल्ला निवासी बलवान सिंह राजावत, दीपक कुमार छोटू, संदीप प्रजापति आदि ने बगैर सुरक्षा उपकरणों के काम कर मजदूरों से बिजली आपूर्ति के दौरान खंभे न चढ़ने की सलाह दी लेकिन मजदूर नहीं माने। इसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ कौशलेंद्र सिंह की।
बिना अनुमति के काम होने एवं बगैर शटडाउन लिए बिजली के पोल पर चढ़कर काम करने की सूचना पर एसडीओ ने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि उन्होंने काम करा रहे ठेकेदार से अनुमति दिखाने के कहा था। अनुमति न दिखा पाने एवं बिजली आपूर्ति के दौरान बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने के कारण काम बंद करा दिया है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है।