जालौन। नगर के मोहल्ला तोपखाना में अस्पताल के अंदर बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। वहां 24 प्रकार की करीब 40 हजार की दवाएं बरामद हुईं। संचालक से लाइसेंस मांगा तो नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर सीज कर दिया।

सहायक आयुक्त औषधि झांसी मंडल मुकेश पालीवाल और औषधि निरीक्षक डॉ. देवयानी दुबे ने स्थानीय पुलिस की मदद से जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना में न्यू विनायक हॉस्पिटल के अंदर चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने वहां पर 24 प्रकार की करीब 40 हजार की दवाएं पकड़ीं। जिसे टीम ने सीज कर दिया। इसके साथ एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक और दर्द की तीन प्रकार की दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।

टीम ने जब मेडिकल स्टोर संचालक रंजीत से लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने लिखापढ़ी कर मेडिकल स्टोर सीज कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जिन तीन दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। उनके नमूने मिलने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी कार्रवाई के चलते नगर में हड़कंप मचा रहा।

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, नमूने लिए

कालपी। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने कालपी नगर के अलग-अलग मेडिकल स्टोर में छापा मारकर दवाइयों के सैंपल लिए। शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा की प्रभारी डॉ. पूर्णिमा चटर्जी, डॉ मोहम्मद शाहिद, फार्मासिस्ट बृजेंद्र पाल की टीम ने नकली तथा अधोमानक आयुर्वेदिक दवाइयां के धंधे में अंकुश लगाने के उद्देश्य नगर के मोहल्ला रामचबूतरा स्थित सुपर मेडिकल स्टोर तथा मारूफ मेडिकल स्टोर मिर्जामंडी में चैकिग की। टीम ने दवाइयों की जांच की और दोनों मेडिकल स्टोरों से शक्तिवर्धक एवं दर्दनिवारक दवाइयों के नमूने लिए। डॉ पूर्णिमा चटर्जी ने बताया दवाइयों के सैंपल इसलिए लिए गए हैं। इनके ऊपर लगाए गए रेपर में जो भी चीजें मिश्रण को दर्शाई गई हैं। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा, ताकि पता चले दवाइयों में जो चीजें मिश्रण हैं, सब सही है या नहीं। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *