संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 06 Aug 2023 01:17 AM IST
जालौन। बिजली विभाग द्वारा चुर्खी रोड पर केबल बदलने का काम कराया जा रहा है। केबल बदलने के नाम पर बिना किसी सूचना के छह से सात घंटे बिजली बंद की जा रही है। बिना सूचना के लगातार बिजली कटौती होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं।
बिजली विभाग के नियमानुसार अगर कहीं विभाग काम कराता है और काम कराने के लिए बिजली बंद करने की आवश्यकता है। ऐसे में बिजली विभाग को उपभोक्ताओं को कटौती के कारण व समय की जानकारी पहुंचाना आवश्यक है। बिजली विभाग उपभोक्ताओं द्वारा नियम तोड़ने पर कार्रवाई करता है लेकिन स्वयं ही नियमों की अनदेखी करने में लगा हुआ है। केबल बदलने के नाम पर बिना किसी सूचना के छह से सात घंटे बिजली कटौती की जा रही है।
चुर्खी रोड पर खुले तार जर्जर हो चुके थे। तारों को हटाकर बंच केबल डालने का काम किया जा रहा है। बिजली विभाग की देखरेख में प्राइवेट कंपनी केबल बदलने का काम कर रही। काम के नाम पर सुबह 10-11 बजे से सायं 5-6 बजे तक बिजली बंद की जा रही है। बिना सूचना के छह से सात घंटे बिजली बंद होने कारण चुर्खी रोड के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली बंद होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता बलवान सिंह, आकाश, संजीव, संतोष, मनीष ने डीएम से बिना सूचना के बिजली बंद कराने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि काम कहां चल रहा है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है वह पता लगाकर समस्या का समाधान करेंगे।