संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Aug 2023 12:53 AM IST
कुठौंद। बीएससी की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते घर के कमरे में लगे हुक से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी।
कस्बा व थाना निवासी स्वर्गीय परम सिंह की 21 वर्षीय पुत्री कस्बे में बने कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार की दोपहर उसने अपने कमरे में लगे हुक से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि पिता बीएसएफ में तैनात थे। जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। कुछ वर्षो पहले मां की भी कैंसर के चलते मौत हो गई थी। वह परिजनों के साथ दिल्ली में रहती थी। पांच दिन पहले ही छात्रा परीक्षा के चलते दिल्ली से लौटी थी। सोमवार को पेपर होने के चलते सहेलियां उसे बुलाने उसके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी है। मृतका चार बहने व एक भाई थी। उसकी एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।