फोटो संख्या-08- डकोर ब्लाक में बीडीओ चैंबर में लगी आग, पड़ताल करती पुलिस। संवाद
फोटो संख्या-09- आग से जला सामान। संवाद
फोटो संख्या-10- आग से बीडीओ चैंबर से चटकी दीवारें और कांच। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
मुहम्मदाबाद। ब्लॉक कार्यालय डकोर में बीडीओ के कक्ष में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कमरे में रखा फर्नीचर व कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कर्मचारियों ने बताया कि बीडीओ के कक्ष में निर्माण कार्य चल रहा है। लोगों का कहना कि अगर आग पर शीघ्र काबू न पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग सूचना मिलते ही आनन-फानन में एडीओ मेहरबान सिंह और हरीश राठौर भी मौके पर पहुंच गए।
नुकसान का आंकलन किया गया। आग में करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति होने की आशंका है। इस संबंध में बीडीओ बृज किशोर कुशवाहा का कहना कि ब्लॉक में रखे सरकारी दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वह दूसरे कक्ष में अभी भी सुरक्षित रखे हुए हैं।