संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:52 PM IST
कालपी। नगर के कई मोहल्लों में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। पानी की लाइन चोक होने से अभी तक उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। अगर अधिकारियों की मानें तो लोगों को अभी और परेशान होना पड़ेगा। लगातार कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा है।
नगर के टरननगंज, कदौरा फाटक के पास पानी की किल्लत चार दिन से बनी हुई है। जिससे निजात दिलाने के जल संस्थान के सारे प्रयास असफल हो रहे हैं। चोक पाइप को ढूंढने के लिए मंगलवार को कर्मचारियों ने कई जगह लाइन की खुदाई की। उसके बाव जूद सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। बता दें कि चार दिन से नलकूप में पानी नहीं आ रहा है। पहले दो दिन बिजली नहीं आने से पानी नहीं आया। उसके बाद लाइन चोक होने से पानी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने बताया कि चोक को सही करवाया जा रहा है। इसके लिए टीम लगाई गई है। साथ ही एस्टीमेट बनाकर झांसी भेजा गया है। जिसमें करीब बीस मीटर से ज्यादा पाइप लाइन भी बदलवानी है। जिससे इस समस्या से निजात मिल जाए।