मुहम्मदाबाद। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो डंपर आमने सामने टकरा गए। जिससे डंपर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर विपरीत दिशा औरैया व डकोर से दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इटावा निवासी चालक छोटू (26) व औरैया निवासी क्लीनर प्रवीण (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस को देते हुए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
कार ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती घायल
उरई। पत्नी के साथ बाइक से उरई जा रहे युवक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने चालक कार सहित मौके से भाग गया। हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के छोटी बंधौली गांव निवासी राजेश (34) पत्नी गुड़िया (30) के साथ शनिवार की दोपहर उरई आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक करमेर रोड स्थित वन विभाग के पास पहुंचा। तभी पीछे से कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। (संवाद)
बाइक फिसली महिला घायल
कालपी। पुत्र के साथ जा रही महिला बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
कानपुर देहात के दोदेपुर निवासी निर्मला (35) पुत्र सतनाम के साथ शनिवार को बाइक से पिपरौधा से अपने घर वापस जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक हरायपुर के पास पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पुत्र को मामूली चोंट आई है। (संवाद)
