कोंच। बुढवा मंगल को लेकर बजरंग समिति दोहर की बैठक हुई। वैदेहीशरण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पताका 23 व 24 सितंबर को नगर में परंपरानुसार हनुमत भक्तों की सेवादारी में भ्रमण कराई जाएगी। बुढवा मंगल 26 सितंबर को मंदिर पर ब्रह्ममुहूर्त से ही हनुमत पूजन-दर्शन के साथ ही मेला भंडारा आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, मंत्री विनय वाजपेयी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र बबेले, आनंद दुबे, घनश्याम बाबूजी, गंगाचरण वाजपेयी आदि रहे। (संवाद)