उरई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला महिला अस्पताल में इस सप्ताह जन्मी 16 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बेटियों का जन्म उत्साह से मनाएं, बोझ न समझे। इस दौरान अस्पताल में मिठाई बांटी गईं और नवजात कन्याओं के माता पिता को बेबी किट ,कन्या बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने नवजात कन्याओं के माता पिता से कहा कि सब मिलकर बेटियों के लिए एक सुरक्षात्मक माहौल दें ,इन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें ताकि बेटी अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने विभागीय कार्मिकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरवाने के लिए निर्देशित किया ।
वन स्टॉप सेंटर की मनो सामाजिक परामर्शदाता रागिनी, प्रभारी केंद्र प्रबंधक रिचा द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा, परामर्शदाता रचना कुशवाहा ने कहा कि सरकार के इस तरह से कार्यक्रमों से लोगों की सोच में बदलाव हो रहा है। समाज बेटियों को बोझ के रूप में नहीं लेगा तथा इन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान सर्वेश, वीरसिंह, सुरेश, गरिमा पाठक, अवध नारायण व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।