उरई। बिगड़ी बिजली व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार की सुबह बघौरा मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने महाराणा प्रताप चौराहे के पास जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। इससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

भीषण गर्मी में एक सप्ताह से अधिक समय से पर्याप्त बिजली न मिलने से नाराज चुर्खी बाइपास के वार्ड चार व वार्ड 13 के सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार की सुबह नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि लगातार फाल्ट व जर्जर तारों के टूटने से उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। बीमार बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे सभी परेशान हैं। लोगों की रातों की नींद नहीं हो पा रही है।

इसके अलावा पानी की भी समस्या है। घरों में पानी न होने से परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि लोगों को खरीदकर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट से जाम लगाए लोगों से बात कराई। सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर जाम खुला तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका। देवेंद्र जाटव, अजय गौतम ,हिमांशु खरकया, बैजनाथ, रीतेश, देवेंद्र व प्रद्युम्न सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

उरई। जिले में पिछले दिनों से गड़बड़ाई बिजली व्यवस्था पर स्वराज इंडिया पार्टी ने जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई है। फाल्ट के बहाने बिजली काटी जा रही है। कहा कि अगर व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी तो आंदोलन किया जाएगा। (संवाद)

रामपुरा। विकास खंड क्षेत्र की 2500 की आबादी वाली ग्राम पंचायत मानपुरा का एक इलाका चार दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहा है। बिजली आपूर्ति के लिए लगाईं गई तीन में एक डीपी चार दिनों से फुंकी पड़ी हैं। जिसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को कराई जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई है। ग्राम प्रधान इंद्रजीत राठौर ने बताया कि गांव में जबसे 25 केवी की डीपी फुंकी हैं, तबसे गांव का एक इलाके के लगभग 50 घरों में अंधेरा है। ऐसे में गर्मियों के इन दिनों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।

रामपुरा। भीषण गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके लिए गलत खानपान को ही प्रमुख कारण माना जा रहा है। चिकित्साधिकारी रामपुरा अरुण जादौन ने बताया कि सीएचसी में जुकाम, बुखार, सिर दर्द, उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे बचाव के लिए लोगों को खानापान पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही बाजार में मिल रही मिलावटी चीजों से भी परहेज करना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *