संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। व्यवसाय के लिए दंपती ने बैंक से कई वर्ष पहले ऋण लिया था। समय पर ऋण अदा न करने पर बैंक ने कई बार नोटिस देकर रुपये जमा करने के लिए कहा, लेकिन दंपती ने बैंक का ऋण अदा नहीं किया। इस पर बैंक अधिकारियों ने कुर्की का नोटिस भी उनके मकान पर चस्पा कर दिया था। सोमवार को बैंक के अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस के साथ कुर्की कर मकान को सील कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलैफपुरवा निवासी बृजभान वर्मा ने 30 मई 2016 को केनरा बैंक से व्यवसाय के लिए दस लाख ऋण लिया था। उनकी पत्नी अंगूरी ने सात लाख ऋण लिया था। दंपती का 17 लाख का ऋण बढ़ते-बढ़ते लगभग 25 लाख रुपये हो गया। इस पर बैंक दोनों को लगातार नोटिस भेज रहा था। इसके बाद भी इन लोगों ने रुपये अदा नहीं किए।
इस पर बैंक ने कुछ दिन पहले दंपती के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। सोमवार को केनरा बैंक के अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचकर बृजभान के घर कुर्की की कार्रवाई की और घर में रखा सामान जब्त कर मकान को सील कर चाबी कब्जे में ले ली।