फोटो – 01 मृतक मानवेंद्र सिंह की फाइल फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
महेवा। बाइक से अपने घर लौट रहे युवक को बोलेरो चालक रविवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक हेलमेट नहीं लगाए था।
चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया गांव निवासी अजय पाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र मानवेंद्र सिंह बाइक से किसी काम से बाहर गया था। काम निपटा कर जब वह गांव वापस लौट रहा था, उसी दौरान अज्ञात बोलेरों चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि वह घर में बड़ा था, उसका एक भाई व एक बहन है। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत से मां किशन देवी छोटे भाई राघवेंद्र सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।