संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल के ब्रेक शू जाम होने से ट्रेन उरई स्टेशन पर करीब 20 मिनट अतिरिक्त खड़ी रही। रेलवे की तकनीकी टीम ने ब्रेक शू में आई खराबी को दूर किया, तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई।
रविवार को ग्वालियर से चलकर बरौनी जाने वाली छपरा मेल नंबर 11123 जब रिनियां रेलवे क्रासिंग नंबर 179 से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के जनरल कोच में ब्रेक चिपकने से आ रही आवाज रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन में सुनी। उसने इसकी सूचना उरई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एसके खरे को दी।
उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम झांसी और कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्लू) के स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे सीएंडडब्लू स्टाफ के जेई अमित कुमार ने ब्रेक शू ठीक किया। इसके चलते ट्रेन उरई रेलवे स्टेशन पर 4.05 बजे से 4.25 बजे तक करीब बीस मिनट खड़ी रही। खराबी दूर होने पर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
पनवेल एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल
गोरखपुर से पनवेल जाने वाली ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया। रविवार को पनवेल जाने वाली ट्रेन नंबर 15065 जब उरई आटा सेक्शन से सरसौखी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जनरल कोच की खिड़की के पास बैठे यात्री झपकी आने से ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। यात्री के ट्रेन से गिरने पर गार्ड ने इसकी सूचना चालक को दी। चालक ने ट्रेन को सरसौखी स्टेशन पर रोक दिया। इसके चलते ट्रेन बिना स्टापेज वाले स्टेशन पर 6.03 बजे से 6.13 बजे तक दस मिनट खड़ी रही। घायल यात्री को अस्पताल भेजा गया है। (संवाद)