कालपी। रबी की फसल की बुआई किसान कर रहे हैं। कुछ जगहों पर फसलों में हरियाली भी आने लगी है। अन्ना गोवंश फसल चौपट कर रहे हैं। किसानों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही आठ सूत्री ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपकर जल्द समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की।

नवीन गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मासिक बैठक की। अध्यक्षता गजेंद्र सिंह ने की। उन्होंने बताया कि कालपी तहसील के अधिकांश गांवों अन्ना गोवंश किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं। इससे किसान परेशान है। यह भी कहा कि नहरें फुलगेज से चलाई जाएं। जब तक किसानों के पलेवा न हो जाए। तहसील के सभी राजकीय नलकूपों को ठीक कराया जाए।

यह भी बताया कि सरकारी केंद्रों पर खाद कम हैं, जिससे किसान परेशान हैं। मदारीपुर सड़क के किनारे खड़े बिजली के खंभों से आए दिन हादसे होते हैं। उसको सही किया जाए। किसानों की आरसी न काटी जाए। सरकारी क्रय केंद्र पर बाजरा का रेट 2500 रुपये क्विंटल है, जबकि मंडी में किसानों का बाजरा 1800 से 1900 रुपये क्विंटल तक खरीदा जा रहा है। रेट सही किए जाए।

इन मांगों का ज्ञापन एसडीएम को देकर चेतावनी दी गई कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं होती हैं धरना दिया जाएगा। इस दौरान अजय पाल सिंह, सचिन सिंह, जयराम कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, अजय सिंह, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *