संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। मकान और दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और लाखों के जेवर उठा ले गए। गृहस्वामी ने सुबह जब टूटा ताला और बिखरा सामान देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के चौरसी गांव निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका मिलेनियम स्कूल के पास मकान और किराना की दुकान है। रविवार की रात परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। चोरों ने रात में कमरे में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, चेन, दो अंगूठी 13 हजार रुपये व पैंट की जेब में रखे 65 सौ रुपये व दुकान की गोलक से आठ हजार रुपये चुरा ले गए।
सुबह जब वह जागा तो कमरे में रखी अलमारी का टूटा ताला और जेवर नकदी देखकर उसके होश उड़ गए। पुलिस को बताया कि उसकी लगभग तीन लाख की चोरी हुई है। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा।