रामपुरा। विकास खंड की ग्राम पंचायत धरमपुरा जागीर में श्रमिकों ने मजदूरी न मिलने का आरोप लगाकर ब्लाॅक में प्रदर्शन किया। बीडीओ को शिकायतीपत्र देकर मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की।
प्रदीप कुमार, पवन कुमार, भैरव सिंह, प्रहलाद नारायण, लव ने बताया कि ग्राम पंचायत धरमपुरा जागीर के फतेपुरा में मनरेगा के तहत चकमार्ग निर्माण का कार्य मुख्य सड़क से विनोद त्रिपाठी के खेत तक हुआ था। हम लोगों ने मजदूरी की, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया। ग्राम प्रधान अवनीश कुमार से भुगतान के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी का कहना है कि कार्य का भुगतान क्षेत्र पंचायत से हो चुका है। इसमें दोबारा भुगतान होने का प्रावधान नहीं है।
खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है। इसमें मनरेगा के तहत हुए कार्य की समीक्षा की जाएगी। इसका निस्तारण एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा।