फोटो – 01 मृतक इमरान उर्फ अन्नू की फाइल फोटो।
फोटो – 02 घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन।
मजार के सरिये से फंदे पर लटका मिला युवक का शव
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, सुसाइड नोट मिला
संवाद न्यूज एजेंसी
कुठौंद। युवक का शव संदिग्ध हालात में मजार पर लगे सरिये से फंदे पर लटका मिला। राहगीरों ने शव लटकता देखा तो परिजनों को जानकारी दी। शरीर पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के मिहोना गांव निवासी इमरान उर्फ अन्नू (35) का शव शुक्रवार को गांव में तालाब किनारे बनी मजार के सरिये से साफी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि इमरान बिजली फिटिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह इकलौता था। पिता अनवर खान ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव सरिये से लटका दिया है।
युवक की मौत से पत्नी परवीना और चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ रविंद्र गौतम का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चलेगी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
इनसेट…
घर में मिला पत्र
इमरान ने मरने से पहले घर में एक पत्र छोड़ा था। इसमें लिखा है कि गांव के ही एक युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। यह भी लिखा है कि धमकी देने वाले युवक का कहना है कि अगर कोई बीच में आया तो उसको भी मार देगा। पुलिस पत्र लेकर जांच पड़ताल कर रही ेहै।