कोंच (जालौन)। बीसा अग्रवाल समिति का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें 89.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर मनीष अग्रवाल ने रामेश्वर अग्रवाल को हराया।
मुख्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल एडवोकेट सीनियर तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार, ओमप्रकाश बजाज, वीरेंद्र कुमार सर्राफ, रवींद्र कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल की देखरेख में रविवार को अग्रवाल भवन में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ। 393 के सापेक्ष 356 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तीन बजे तक चली वोटिंग में कुल 89.89 फीसदी वोट डाले गए। चार बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद उपाध्यक्ष पद पर बृजबिहारी ने पारसमणि को हराया। मंत्री पद पर अवधेश इकड़या ने महेश अग्रवाल को हराया। उपमंत्री पद पर रवि गोयल ने बेटू को हराया। कोषाध्यक्ष पद पर अनिल ने नवीन अग्रवाल को हराया। भंडारी पद पर संतोष अग्रवाल ने राममोहन को हराया। ऑडिटर पद पर अनिल अग्रवाल निर्विरोध रहे।