उरई। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को टाउनहाल में निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें जूनियर वर्ग में 80 विद्यालयों और सीनियर वर्ग में 75 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय मेरी माटी, मेरा देश रखा गया। जूनियर वर्ग को 250 शब्द तथा सीनियर वर्ग को 500 शब्दों का लेखन निर्धारित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा एवं बीएसए चंद्रप्रकाश ने किया। जीआईसी के प्रधानाचार्य ने कहा कि आज का दिन हमें अपने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का सौभाग्य मिला है। आज हम अपने श्रद्धापूर्ण मनोभावों को शब्दों के माध्यम से कॉपी पर उकेर कर उन्हें हृदय से निबंध लेखन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बीएसए ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अच्छे निबंध लेखन के टिप्स दिए। जूनियर के नोडल अधिकारी व जीआईसी कदौरा के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन व डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण पांडेय की देखरेख में प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक मंडल में सीनियर वर्ग में सुभाष चंद्र, परशुराम श्रीवास, शत्रुघ्न सिंह और जूनियर वर्ग में निर्णायक मंडल में डॉ. कमलेंद्र श्रीवास्तव,अमित गुप्ता, शैलेश मिश्रा ने कॉपियों का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता श्यामजी गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, जितेंद्र राजपूत, दीक्षा पाठक,संजय बाथम, अवधेश मिश्रा, रोहित,शंकर मिश्रा, विकास गुप्ता, अशोक दोहरे, रजत कुलश्रेष्ठ,महिमा, रितु वर्मा, प्रतीक्षा गुप्ता, रोहित विनायक आदि ने सहयोग किया।
सीनियर व जूनियर वर्ग में ये रहे विजेता
सीनियर वर्ग में नैंसी चौधरी गजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज बाबई ने पहला, नितिन कुमार सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई व प्रिंसी श्रीवास्तव बीएमटी इंटर कॉलेज आटा ने दूसरा, श्रेयांशिका चौधरी गजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज बाबई, अभिषेक तिवारी जीआईसी बंगरा ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में नंदिनी वर्मा जीजीआईसी ने पहला, दिव्या कुमारी यूपीएस परधानी ब्लॉक नदीगांव ने दूसरा और आयुषी पंडित दीनदयाल मॉडल इंटर कॉलेज चुर्खी ने तीसरा स्थान पाया।