आटा। झांसी-कानपुर रेलमार्ग आटा उसरगांव के मध्य रेलवे ट्रैक में मरम्मत कार्य होने से दोपहर को आटा रेलवे फाटक को बंद किया गया। आधा घंटे से ज्यादा फाटक बंद होने से जाम में सैकड़ो वाहन फंस गए। रेलवे फाटक बंद होने से आमजन को कई परेशानियां आईं। भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट गए, आधा घंटे के बाद फाटक खुले तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
आटा के राजू सविता, शिवम गुप्ता, फैजान, विजय, विनीत, रविंद्र कुमार आदि का कहना है कि आटा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाया जाए, फाटक बंद होने की समस्या आए दिन की है। फाटक बंद होने से जाम लग जाता है। आमजन के साथ कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। ऐसे में एंबुलेंस में मरीजों को कई परेशानियां उठानी पड़ती है। आटा स्टेशन अधीक्षक राजीव कौशिक ने बताया कि कानपुर से झांसी जाने वाले अप लाइन में 3.35 बजे से 4.50 बजे तक और झांसी से कानपुर जाने वाली डाउन लाइन में दो बजे से 3.15 बजे तक का ब्लॉक ट्रैक मेंटीनेंस के काम के लिए लिया गया था।
पनवेल से टकराए मवेशी, दस मिनट खड़ी रही ट्रेन
उरई। पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस से गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। इसके चलते ट्रेन दस मिनट खड़ी रही। झांसी कानपुर रेलमार्ग के रिनियां रेलवे क्रासिंग नंबर 179 के पास गुरुवार की सुबह 11.10 बजे अन्ना मवेशियों का झुंड आ गया। उसी वक्त पनवेल एक्सप्रेस ट्रैक से गुजर रही थी। चालक ने जब तक ट्रेन रोकी, तब तक ट्रेन की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई। इसके चलत ट्रेन 11.10 बजे से 11.20 बजे तक खड़ी रही। चालक परिचालक ने ट्रैक से मवेशियों को हटाया, तब ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। (संवाद)