उरई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कैंप कार्यालय व कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी नमन किया। उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडेय, निशांत पटेल, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
उधर, जनपद दीवानी न्यायालय के सभागार में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट प्रमोद कुमार गुप्ता को जिला जज लल्लू सिंह ने पौधा देकर सम्मानित किया। जबकि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला जज ने गांधी और शास्त्री जी के दर्शन को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया।
इस दौरान प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम, यज्ञदत्त त्रिपाठी, अखिलेश यादव,अरूण कुमार मल्ल, अंचल लवानिया, शिवकुमार, अमृता शुक्ला, मोहम्मद कमर, राजीव सरन आदि मौजूद रहे।
स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जयंती मनाई गई। विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद गौतम, प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी, क्षमाधर द्विवेदी, श्रुतिका, चेतन सोनी, हरिदत्त द्विवेदी, परशुराम आदि रहे। क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। महासचिव अरविंद स्वर्णकार, डॉ उमाशंकर सोनी आदि रहे। वहीं सपा जिला कार्यालय में गांधी जयंती मनाई गई। इसमें जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, कप्तान सिंह राजपूत, दीपू त्रिपाठी, जमालुद्दीन,वीरेंद्र यादव, रामरतन प्रजापति, महेश विश्वकर्मा आदि रहे।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में जयंती मनाई गई। बच्चों ने भारत माता, लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदि की फैंसी ड्रेस में अपने अभिनय की प्रस्तुति की। प्रतियोगिता में सफ़ल प्रतिभागी मेधा , उमरा खातून, रितिष्का ,आराध्या अक्षसा, अध्या पटेल हर्षिता अनुष्का कान्हा स्वस्तिक रूढ़ शुक्ला ,अयंश अक्षत, अजय पटेल को मेडल प्रमाण पत्र एवं नोटबुक देकर सम्मानित किया गया।
गांधी व शास्त्री के बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया
माधौगढ़। गांधी चबूतरा पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी व शास्त्री के बताए रास्ते व आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसमें पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, कमलेश निरंजन, अमर सिंह, विजय कुशवाहा, रामकुमार, मलखान सेंगर सतेंद्र सिंह, अंकुश श्रीवास्तव, गुड्डू सेंगर आदि मौजूद रहे। वहीं तहसील में एसडीएम शशिभूषण ने, ब्लॉक में बीडीओ रमेशचंद्र शर्मा ने विचार रखे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधौगढ़, धमना,सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज माधौगढ़, ज्ञानदीप इंटर कॉलेज माधौगढ़, चेतना विद्या मंदिर, प्राथमिक विद्यालय धमना, अमखेडा़ में जयंती मनाई गई। इस दौरान कुमोदिनी देवी, विभा विश्नोई, चित्रा सिंह, नसीम खान,शेरसिंह पाल, गुफरान, कुलदीप सिंह, अवधेश भदौरिया आदि मौजूद रहे।
सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में मनाई जयंती
जालौन। तहसील परिसर में एसडीएम सुरेश कुमार व तहसीलदार एसके मिश्रा ने ध्वज फहराया। कोतवाली परिसर में सीओ रविंद्र कुमार गौतम व कोतवाल विमलेश कुमार ने, ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन व बीडीओ प्रशांत कुमार, नगर पालिका में अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ईओ सीमा तोमर ने ध्वज फहराया। सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एमएलबी इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी, आनंदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर काॅलेज, कन्हैयालाल अग्रवाल बाल विद्या मंदिर, एसबीडीएम इंटर कॉलेज, एमएल कांवेंट स्कूल,डीडी मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम हुए।
कालपी संवाद के अनुसार-तहसील परिसर में एसडीएम केके सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, कोतवाली में सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी, नगर पालिका में अध्यक्ष अरविंद यादव ने ध्वजारोहण किया।
कोंच संवाद के अनुसार- तहसील कार्यालय पर एसडीएम अतुल कुमार, कोतवाली भवन पर सीओ रामसिंह, नगरपालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक कोंच में ब्लॉक प्रमुख रानी देवी ने झंडारोहण किया और ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को वातावरण साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया।