संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 05 Aug 2023 01:36 AM IST
उरई। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदार चार महिला राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी गई है। यह महिला अधिकारी समय समय पर कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करेंगी और वहां की पूरी रिपोर्ट हर महीने की 15 तारीख तक बीएसए को सौंपेगी।
बता दें कि जिले के आठ कस्तूरबा विद्यालय की जिम्मेदारी चार महिला अधिकारियों को सौंपी गई है। इन महिला अधिकारियों में डकोर और नदीगांव ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय की जिम्मेदारी नगर शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास को सौंपी गई है। कदौरा और महेबा ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था लघु सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता एकता त्रिपाठी देखेंगे। वहीं कोंच के पिंडारी और कोंच नगर के कस्तूरबा विद्यालय के लिए बीडीओ प्रतिभा शाल्या की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा राजकीय आईटीआई की प्रधानाचार्य नुपुर कश्यप रामपुरा और जालौन के कस्तूरबा विद्यालय में जाकर व्यवस्थाएं देखेगी।
बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि जिले में आठ कस्तूरबा विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमे्ं हर ब्लॉक में एक वार्डन, चार पूर्णकालिक शिक्षिका, तीन अंशकालिक शिक्षिकाएं कार्यरत है। इसके अलावा एक चौकीदार, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एक रसोइया, दो सहायक रसोइया और एक लेखाकार की तैनाती है। यह महिला अधिकारी स्टाफ और बालिकाओं से समय समय पर पूछताछ करेगी और विद्यालय का माहौल देखेगी। किसी तरह की समस्या होने पर उसकी सूचना देंगी। हर माह की 15 तारीख तक सूचना देनी होगी। समस्या मिलने से उसका निदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ावा देना है।