संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 18 Jun 2023 12:06 AM IST
उरई। संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा काशीपुरा निवासी सोनू की 30 वर्षीय पत्नी रीना का शव शनिवार की सुबह घर के कमरे में लगे कुंदे से लटका मिला। विवाहिता के पिता कदौरा निवासी भवानीदीन ने बताया कि वर्ष 2014 में रीना की शादी सोनू के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पति दिल्ली में रहकर काम करता है। पिता ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ही ससुरालीजन मौके से भाग गए हैं। थानाध्यक्ष समीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।