संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:49 PM IST
कोंच। महिला की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने उसके देवर की तहरीर पर गांव के ही एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो महिला की हत्या युवक ने पत्नी को ताने मारने पर की है। पुलिस घटना का जल्द खुलासा कर सकती है।
नदीगांव थाना क्षेत्र के बावली गांव निवासी ज्ञाना देवी की (50) की सोमवार की दोपहर उसके घर के पीछे सब्बल मारकर हत्या की गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंचे एसपी, एएसपी, सीओ व थाना पुलिस फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची थी। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। मंगलवार को मृतका के देवर देवर लालसिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जयप्रकाश कुशवाहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, ग्रामीणों की माने तो महिला की हत्यारोपी की पत्नी को ताना मारने से तंग आकर उसने महिला की हत्या की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।