संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 05 Sep 2023 11:48 PM IST
कालपी। ग्राम विकास विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने गरीबों को लाभ दिलाने को लेकर बीडीओ को सम्मानित किया गया है। जिसकी सूचना जब जिले के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने भी हर्ष व्यक्त किया।
महेवा ब्लॉक में तैनात बीडीओ विपिन कुमार द्वारा लगातार योजनाओं को हर तबके तक पहुंचाया जा रहा था। शासन से आ रहे हर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन के लिए उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। ग्राम विकास विभाग के सचिव हिमांशु कुमार एवं ग्राम विकास आयोग जीएस प्रियदर्शी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम विकास भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया। अच्छी सेवाओं के आकलन में बीडीओ श्रेष्ठ पाए गए थे। जब जानकारी महेवा ब्लाक के कर्मचारी एवं जिले के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।